संतो की गरिमा और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा- गणेश जोशी

 

हरिद्वार। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी और सचिव राम रतन गिरी महाराज और अन्य संतों से भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज वे जो कुछ है संतों की वजह से हैं उन्हें गंगा मैया और मां मनसा देवी का बचपन से ही आशीर्वाद मिला है तभी वह फौज के एक सिपाही से उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बने हैं और हरिद्वार से उनका भावुक रिश्ता रहा है यह बात करते रहे उनके आंखों में आंसू आ गए और उनका गला भर भरा गया।  संतों के आशीर्वाद से अयोध्या में राम मंदिर बन बन रहा है उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जो छूट दी थी उच्च न्यायालय के फैसले के कारण सबकी कोविड-19 जरूरी कर दी गई है । संतों की गरिमा को चोट नहीं आने दी जाएगी, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त नरेंद्र गिरी ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी से आज उनके बारे में संपूर्ण चर्चा की और उन्होंने संतो को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि गणेश जोशी का हरिद्वार और मनसा देवी मंदिर से विशेष नाता रहा है हरिद्वार में पढ़े हैं  और साधु संतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया। मंत्री गणेश जोशी ने महंत नरेंद्र गिरि महन्त रवींद्र पुरी महन्त राम रतन गिरी का शॉल उड़ाकर और माला बनाकर सम्मान किया महंत नरेंद्र गिरि महन्त रविंद्र पुरी ने मंत्री गणेश जोशी को शॉल और माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।       पत्रकारों से बात करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास केवल 4 जिलों तक सीमित होकर रह गया है उनका प्रयास होगा कि उत्तराखंड के शेष नौ पार्वती जिलों में औद्योगिक विकास की लहर पहुंचे और जो प्रवासी उत्तराखंडी कोरोना काल में राज्य में वापस आए हैं उनके हाथों में हुनर है उनके हुनर का औद्योगिक विकास में पूरा उपयोग किया जाएगा।  मंत्री गणेश जोशी ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी और शंकराचार्य राजराजेश्वआश्रम से भी मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।