कुम्भ के तीसरे स्नान पर्व पर श्रद्वालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,सुरक्षा के खास प्रबंध

 हरिद्वार। कुम्भ मेला के तीसरे पर्व स्नान वसंत पंचमी स्नान पर्व पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते हुए विशेष पूजा अर्चना की। स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थे। प्रशासन की ओर से जारी एसओपी के मददे्नजर जनपद की सीमा के अलावा हरकी पैड़ी समेत अन्य जगह कोरोना की रैंडम जांच की गई। हरकी पैड़ी आने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कोराना जाॅच के बाद ही श्रद्धालुओं को स्नान के लिए हरकी पैड़ी स्नान के लिए जाने की इजाजत मिली। हलांकि तीसरे स्नान पर्व पर भीड़ कम होने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान के लिए तैयार की गई व्यवस्थाओं को लागू नहीं करना पड़ा। वसंत पंचमी स्नान पर्व के मौके पर मंगलवार को तड़के चार बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्वालु गंगा घाटों की ओर पहुचने लगे। तडके से ही ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर बाद भी जारी रहा। हलांकि मंगलवार को अपेक्षाकृत श्रद्वालुओं की संख्या कम रही। अपेक्षा के मुताबिक भीड़ कम नजर आई। पिछली स्नानपर्व से वसंत पंचमी के स्नान पर कम भीड़ नजर आई। इससे पूर्व वसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए हरियाणा, मुरादाबाद, सहारनपुर, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, जम्मू समेत अन्य प्रांतों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश करते हुए पुलिस फोर्स ने स्नान संपन्न कराया। भीड़ कम होने के कारण ट्रैफिक प्लान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुंभ मेला पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी, जिले की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। सीमा पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही कोरोना की रैंडम जांच की गई। हरकी पैड़ी, खड़खड़ी चैकी, पार्किंग समेत अन्य जगह स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी गई थी, जो मंगलवार की सुबह से श्रद्धालुओं की जांच कर रही थी। हरकी पैड़ी चैकी से लाइन लगाकर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही अपर रोड की ओर से आने वाले श्रद्धालु को हरकी पैड़ी भेजा गया। सीसीआर टावर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।