भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति श्रीचंद्राचार्य चैक विधि विधान के साथ स्थापित कल लोकापर्ण

 हरिद्वार। उदासीन सम्प्रदाय के ईष्ट देव भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति आज श्रीचंद्राचार्या चैक पर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई। जिसके 25 फरवरी को उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। आपको बताते चले कि बीते दिनों हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम चैराहे में शामिल श्रीचंद्राचार्या चैक पर बने चैराहे का कुम्भ मेला की ओर से सौन्दरियकरण की शुरुआत की गई थी। हालांकि जिसमें शुरुआत में कुछ विवाद की स्थिति जरूर पैदा हुई थी। जिसका अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह द्वारा प्राधिकरण की ओर से जिम्मेदारी लेते हुए मामले को शांत कराया गया था। जिसके बाद आज मंगलवार को चैराहे के सौन्दरियकरण के बाद बड़ा उदासीन अखाड़े के कोठारी दामोदर दास के नेतृत्व में अखाड़े के संतों द्वारा भगवान श्रीचंद की मूर्ति की स्थापना की गई। जिसका लोकार्पण भव्य आयोजन आयोजित कर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा 25 फरवरी प्रातः 9 बजे को किया जाएगा। लोकापर्ण के बाद महामहिम राज्यपाल बड़ा उदासीन अखाड़े पहुँचेगी।