कुम्भ मेला के दौरान तैनात चिकित्सकों के लिए तीन दिवसीय विशेष टेªनिंग शुरू
हरिद्वार। कुंभ के दौरान अपनी सेवा देने वाले डॉक्टरों की 3 दिवसीय विशेष ट्रेनिंग, सोमवार ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में शुरू हो गयी। इसके लिए विशेष तौर पर दिल्ली एनसीडीसी के 5 विशेषज्ञों को बुलाया गया है। यह टीम संभावित बीमारियों के लक्षणों से भी मेला स्वास्थ्य टीम को अवगत कराएंगे। सोमवार से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में तीन दिनों तक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र दिल्ली से आये पांच चिकित्सको ने विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। भीड़ भाड़ के दौरान फैलने वाली बीमारियों के साथ इनकी तत्काल पहचान और उसपर काबू पाने के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। इस चिकित्सक दल की प्रमुख डॉ तेनजियान का कहना है कि किसी भी बीमारी को यदि उसके शुरुआती लक्षणों से पहचान लिया जाए तो समय रहते उसपर आसानी से काबू पाया जा सकता है। यदि ऐसा नहीं होता तो वही बीमारी विकराल रूप धारण कर सकती है। मेलों के दौरान छोटी सी सतर्कता बड़ी आफत को मात दे सकती है। सीएमओ मेला डॉ ए एस सेंगर ने बताया कि फिलहाल मेले के 40 चिकित्सकों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इस ट्रेनिंग में दक्ष चिकित्सक अन्य चिकित्सकों को भी निपुण करने का काम करेंगे। बुधवार को इस विशेष ट्रेनिंग सत्र का समापन होगा।