पंजाब की जनता ने भाजपा को नकार दिया है-संगम शर्मा

 हरिद्वार। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर हर्ष जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का असर साफ दिखाई देने लगा है। निकाय चुनाव में पंजाब की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थो के दामों में लगातार हो रही बेतहाश बढ़ोतरी से आमजन परेशान है। लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपने परिवारों का भरण पोषण करने में भी कठिनाईयों से जूझ रहा है। महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आए प्रधानमंत्री जनता की उम्मीदों को पूरा करने के बजाए पूंजीपतियों के हित साधने में लगे हुए हैं। जबरदस्ती थोपे जा रहे कृषि कानूनों के विरोध में देश का किसान आंदोलन कर रहा है। किसानों की मांगे पूरी करने के बजाए सरकार उन्हें कृषि कानून के पाठ पढ़ा रही है। संगम शर्मा ने पंजाब के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब निकाय चुनाव में वहां की जनता ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर पूरे देश को संदेश दिया है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार की तलाश में युवा वर्ग पलायन करने को मजबूर है। भ्रष्टाचार चरम पर है। हिंदूवादी भाजपा सरकार हिंदू महापर्व कुंभ पर तरह तरह की पाबंदियां लगा रही है। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि  आने वाले विधानसभा चुनावों में निश्चित तौर पर कांग्रेस भारी जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।