कम्पनी से निष्कासित कर्मचारियों ने परिजनों संग किया प्रदर्शन
हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक कंपनी से निष्कासित किए गए कर्मचारियों ने अपने परिवार के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इससे पहले भगत सिंह चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समर्थन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले तीन वर्ष से निष्कासित श्रमिकों को नौकरी पर वापस रखने के लिए धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। परंतु आज तक भी शासन या प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। नौकरी से निकाले जाने के कारण परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि वर्ष 2017 से कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन कोई समाधान तक नहीं निकाला जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रेश कुमार, शिशुपाल, निशु सिंह, पंकज कुमार, राजू कुमार, दीपा, रंजना, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।