संतो ने की सती घाट के जीर्णोद्धार की मांग

 संत सम्मेलन में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से संतजनों ने कुंभ के दौरान सती घाट कनखल के सौंदर्यकरण की भी मांग रखी। संत सम्मेलन में चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से कनखल स्थित सती घाट का जीर्णाेद्धार कुंभ निधि से करवाने की मांग रखी जिसका निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह, बाबा कमल दास, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल सहित संत समाज ने अनुमोदन किया। बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, बाबा हठयोगी ने कहा कि सती घाट पौराणिक अस्थि विसर्जन स्थल है जिसका धार्मिक महत्व है। इस स्थल की दुर्दशा से आने वाले यात्रियों को असुविधा होती हैं। सरकार को इस कुंभ में सती घाट का जीर्णाेद्धार करवाना चाहिए।