किसान संगठनों के चक्काजाम के मददे्नजर एसएसपी ने दिए अधिनस्थों को निर्देश

 हरिद्वार। 06 फरवरी को किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम/आंदोलन को देखते हुए एसएसपी ने अधिनस्थों को चक्का जाम को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए है। इस सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की में देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/समस्त क्षेत्राधिकारियों/समस्त प्रभारी निरीक्षक व अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारीगणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण उक्त सम्बन्ध में उच्च स्तर का आपसी समन्वय बनाकर अपने अधीनिस्थ नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करेंगे तथा सभी ड्यूटी पर समय से व मय उपकरण के साथ ड्यूटी स्थानों पर उपस्थित रहेंगे तथा समय -समय पर आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक देहात को निर्देशित किया गया उक्त अवसर पर कुछ कर्मचारियों को सादे वस्त्रों में भी नियुक्त करना सुनिश्चित करते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टीगत सतर्क नजर रखेंगे। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायत कर्ता क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना कार्यालय आता है तो उसकी शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही की जाये एंव इस हेतु एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये, थानों में बेरकों के रखरखाव व मेटेनस का विशेष खयाल रखा जाये तथा कर्मचारियों के वेलफेयर का भी ध्यान रखा जाये।