एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेंट ने की कुम्भ मेला आईजी से भेंट,सुरक्षा को लेकर चर्चा

 हरिद्वार। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह और निरीक्षक मयंक ने कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल से उनके मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में आकर भेंट की गई। डिप्टी कमाडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने आईजी कुम्भ से आगामी कुम्भ मेला 2021में एनडीआरएफ कर्मियों की तैनाती और कुम्भ के दौरान सम्भावित घटना, दुर्घटनाओं और आपात स्तिथियों के सम्बंध में जानकारी और दिशा-निर्देश प्राप्त किये। इस दौरान आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा अपने बल की क्षमताओं से भी श्री गुंज्याल को अवगत कराया। भेंट के दौरान उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुम्भ सुरजीत पंवार के द्वारा विगत कुम्भ एवं अन्य मेलों में हुई दुर्घटनाओं और उनके कारणों के सम्बंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया। आने वाले निकट समय मे ही एनडीआरएफ के अधिकारी हरिद्वार के आकर एरिया सन्स्टाइजेसन की कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफकी तैनाती के लिए उचित स्थानों का चयन करेंगे और कुम्भ मेले के परिपेक्ष्य में अपनी तैयारियों को अंजाम देंगे।