अज्ञात चोरो ने नगदी और जेवरात पर हाथ किए साफ

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त सराय रोड स्थित एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार घर लौटा तो अंदर अलमारी के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए। पीडित की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर के सराय रोड निवासी जावेद साबरी राजनीतिक गाने गाते हैं। परिवार में शादी होने के चलते परिजन रामपुर गए थे। शादी से लौटने के बाद देहरादून स्थित अपनी बहन के घर पर गए थे। देहरादून से शनिवार की सुबह वापस लौटे तो घर का गेट खोलते ही उनके होश उड़ गए। अंदर कमरे रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। बेड के साथ ही सभी सामान बिखरा हुआ था। जावेद साबरी ने बताया कि अलमारी में ड़ेढ़ लाख और जेवरात थे। जो चोरी हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।