टेªनों से यात्रा करने वालों को दो घण्टे पूर्व आने का रेलवे ने किया अनुरोध
हरिद्वार। कुंभ मेले में ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर आना होगा। दो घंटे पहले आने का अनुरोध यात्रियों से रेलवे की ओर से किया गया है। लॉकडाउन लगने के बाद दोबारा से शुरू हुए ट्रेनों के संचालन के लिए कई नियम बनाए गए थे। जिसमें ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पर आना निर्धारित किया गया था। इस समय अवधि से पहले यात्रियों को स्टेशन पर आने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं थी। अब कुंभ मेले के दृष्टिगत रेलवे ने भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था की है। ट्रेन के प्रस्थान करने से दो घंटे पहले यात्री को स्टेशन पर पहुंचना होगा। इस बीच दो घंटे से पहले ही यात्री अगर स्टेशन पर आना चाहता है तो उसे अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि स्टेशन परिसर में ट्रेन के प्रस्थान के निर्धारित समय से दो घण्टे पहले ही पहुंचे। इससे पहले स्टेशन परिसर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।