चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की साजिश रच रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रुपये न होने पर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।  थाना कनखल प्रभारी कमल कुमार लुंटी के अनुसार बीती रात पुलिस गश्त पर थी तभी राजा गार्डन तिराहे पर खोखे के पास तीन युवक पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि तीनों युवक चोरी के इरादे से घूम रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस को लोहे की रॉड और अन्य सामान मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम श्रेय चैहान पुत्र विजय चैहान निवासी जयना धामपुर बिजनौर हॉल निवासी जमालपुर कलां कनखल, संजय पुत्र नाम सिंह निवासी शनि मंदिर चैक जगजीतपुर, विपिन पुत्र महेश निवासी तलवा माजरा बाबरी शामली हॉल निवासी जगजीतपुर कनखल बताया है।