भाजपा नेता के खिलाफ युकांइयों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। पूर्व राशन विक्रेता के भाई के द्वारा भाजपा के एक जिला पदाधिकारी पर लगाए गए आरोपों को लेकर बुधवार को युकां कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर लक्सर के दो युवक भाजपा नेता पर नौकरी को लेकर रुपए लेने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता चेयरमैन पद पर काबिज हैं। महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा कि भाजपा नेता जिन संस्थाओं में दायित्व संभाले हैं वे भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिस प्रकार लक्सर के पूर्व राशन विक्रेता व उसके भाई द्वारा भाजपा नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये देने के आरोप लगाए गए हैं। ऐसे नेता को तुरंत दायित्वमुक्त किया जाना चाहिए। पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन को इन आरोपों की त्वरित जांच करवानी चाहिए। महानगर उपाध्यक्ष ओम मलिक व नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि जिस प्रकार संविदा कर्मियों को पक्का करने के नाम पर भाजपा नेता लाखों रुपये ले रहे हैं उससे साबित होता है कि प्रदेश में होने वाली नियुक्तियों में भारी लेन-देन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। प्रदर्शन में युकां जिला उपाध्यक्ष शिवम गिरी, वेदांत उपाध्याय, कारण सिंह राणा, शरत शर्मा, नितिन शर्मा, शिवकुमार राजपूत, विशाल निषाद, गोविंद निषाद, अरुण निषाद, शानू गिरी, शुभम जोशी शामिल रहे।