वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की मांग रेल यात्रा नियमों में हो सरलीकरण

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलवे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (संचालन) को ज्ञापन प्रेषित कर यात्रा नियमों का सरलीकरण करने की मांग की है। चार सूत्रीय ज्ञापन में संगठन की ओर से मांग करते हुए कहा गया है कि वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस  को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने अन्य विभागों की तरह यात्रियों के लिए अपने नियम सख्त कर दिए थे। देश में इस समय धीरे-धीरे सभी गतिविधियां सामान्य होती जा रही है। इसलिए रेलवे यात्री सुविधा देने के नियमों का सरलीकरण करे। ज्ञापन में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित की जा रही एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्व की भांति किया जाए ताकि पहले की तरह यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने की सुविधा मिल सके। आरक्षित बोगी के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य कोच भी उपलब्ध कराए जाएं ताकि आम यात्री भी ट्रेनों में सफर का लाभ ले सके। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी नियमित रूप से शुरू किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह के अलावा विद्यासागर गुप्ता, तारचंद, एससीएस भास्कर, हरदयाल अरोरा, बाबूलाल, छोटन सिंह, एनसी काला, सीताराम, प्रेमचंद्र, राजपाल सिंह, श्याम सिंह, पीसी धीमान, आरएल सिंघल आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।