जगजीतपुर पीठ बाजार को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये: दिनेश वालिया

 हरिद्वार। किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने नगर आयुक्त से जगजीतपुर में पुनः पीठ बाजार लगवाने की मांग की है। दिनेश वालिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि लगभग 50 वर्ष पूर्व से जगजीतपुर ग्राम सभा ने पीठ बाजार लगाने के लिए प्रस्ताव पास भूमि उपलब्ध करायी थी। जगजीतपुर मंे प्रत्येक शनिवार लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार पर कोरोना के चलते किए गए लाॅकडाउन के दौरान पाबंदी लगा दी गयी थी। देश में अब सभी गतिविधियां सुचारू हो गयी है लेकिन जगजीतपुर मे पीठ बाजार पर लगायी गयी पाबंदी अब तक नहीं हटायी गयी है। जिससे बाजार में दुकान लगाकर परिवार का गुजर बसर करने वाले दुकानदारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वालिया ने कहा है कि क्षेत्र के कई परिवार ऐसे हैं जो पूरी तरह से पीठ बाजार में दुकान लगाने से होने वाली आय पर आश्रित हैं लेकिन दुकानें नहीं लगने की वजह से उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्हांेने नगर निगम के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि पीठ बाजार पुनः की भांति लगाया जाये वरना ग्रामवासियों के साथ नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जायेगा।