संतो ने मेला आईजी के साथ भेंट कर पेशवाई मार्ग व स्नान पर्व पर की चर्चा

 हरिद्वार। भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज,निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी सचिव एवं महानिर्वाणी अखाडा के सचिव श्रीमहंत रविंदर पुरी ने पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला संजय गुंज्याल से लाल जी वाला स्थित अतिथि आवास गृह पर जाकर भेंट की। भेंट के दौरान संतो और आईजी कुम्भ के अलावा एएसपी कुम्भ सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रकाश देवली,कमल सिंह पंवार, सुरेश बलूनी भी मौजूद रहे। संतों और कुम्भ मेला पुलिस के अधिकारियों के मध्य नए पेशवाई और शाही स्नान के मार्गों की व्यवस्थाओं और 11मार्च को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श हुआ। आईजी कुम्भ द्वारा शाही स्नान के दौरान घाटों पर जल पुलिस की व्यवस्थाओं के सम्बंध में सन्तों को बताया गया। भेंटवार्ता के दौरान सन्तों के द्वारा कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के सम्बंध में कई उपयोगी सुझाव दिए गए। पधारे हुए सन्तों के द्वारा आगामी कुम्भ मेला को सफल, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए कुम्भ मेला पुलिस-प्रशासन को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। सकारात्मक विचार-विमर्श के पश्चात पधारे हुए सन्तों के द्वारा गंगा पूजन कर प्रस्थान किया गया।