आॅन लाइन जुए,नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर महामहिम को भेजा ज्ञापन

 हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी ने ऑनलाइन जुए और नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सोसायटी के जेपी बढ़ोनी ने कहा कि हरिद्वार में जिस तरह से नशा और जुए का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है उससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। लेकिन प्रशासन इन पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है। नशे के आदी हो चुके युवा चोरी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। नशे की दलदल में फंसकर युवा अपराधी बन जा रहे हैं। इसे रोकना बहुत जरूरी है। पं. अधीर कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार के अधीन ऐसी कई एजेंसी हैं, जिनका दायित्व इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है। कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऑनलाइन जुआ, नशा और अवैध शराब के उत्पादन व वितरण के कारोबार पर जन आंकाक्षाओं के अनुरूप तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में पं. विष्णु शर्मा, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, नारायण शर्मा, महंत पुरोहित, दीपक शर्मा, नरेश ठाकुर, अश्विनी सैनी, नरेंद्र श्रमिक आदि शामिल रहे।