अवैध शराब व चरस के साथ दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्रतार
हरिद्वार। नगर कोतवाली एवं ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चरस और अवैध शराब के साथ दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार दरोगा प्रीति गवाड़ी ने गश्त के दौरान एक महिला नौशाद पत्नी आसिफ को अहबाबनगर से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 201 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति तस्करी कराता था पति पहले भी जेल जा चुका है। दूसरे मामले में नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने रानी पत्नी अतर सिंह निवासी नई बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार और जीत सिंह पुत्र गड्ढा निवासी पीपल वाली गली, रानीगली भूपतवाला हरिद्वार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। रानी के पास 21 और जीत सिंह के पास से 23 पव्वे बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।