राम मन्दिर निर्माण समर्पण निधि सही हाथो में सौंपी जाए-साहू

 हरिद्वार,। भाजपा तेजप्रकाश साहू ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण भव्य व दिव्य तथा आलोकिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से भगवान श्रीराम के भक्त दिल खोलकर मंदिर निर्माण के लिए राशि समर्पण कर रहे हैं। कुछ दानदाता भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में अपनी भूमि भी दे रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग सक्रिय होकर भूमिदान में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के प्रबंधकों को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि सही हाथों में सौंपी जाए। लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं भगवान राम के मंदिर से जुड़ी हुई हैं। भूमि दान करने वाले दानदाताओं को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। समाजसेवी गौरीशंकर गर्ग ने कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण दिव्य व भव्य होना चाहिए। श्रीराम मंदिर समर्पण निधि के अलावा भूमि दान करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष रूप से सचेत होने की आवश्यकता है। कुछ लोग भूमि दान को लेकर भ्रम फैला सकते हैं। जन जन के आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो।  श्री राम मंदिर अयोध्या में निर्माण हेतु हरिद्वार के कुछ श्रद्धालु गण अपनी भूमियों का इस प्रकार दान पत्र लिखवा रहे हैं कि दान ग्रहीता उसको अधिक से अधिक मूल्य पर बेचकर श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान कर सकें। इस हेतु संभवत इस पुनीत कार्य में एक विघ्न होने की संभावना प्रबल प्रतीत होती है कि हरिद्वार के कुछ सक्षम व्यक्तित्व इस कार्य में रोड़ा उत्पन्न कर सकते हैं। इस पर श्री राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या को ध्यान देने की आवश्यकता है।