भूपतवाला क्षेत्र की अनदेखी कर रहा मेला प्रशासन-स्वामी गौरीशंकर दास

 हरिद्वार। साधु बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने संत बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला में कुंभ मेला कार्य प्रारंभ ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। भूपतवाला स्थित साधु बेला आश्रम में प्रैस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान भूपतवाला क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आगमन करते हैं और यहीं घाटों पर स्नान कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। लेकिन मेला प्रशासन ने भूपतवाला क्षेत्र की अनदेखी कर अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया है। घाटों का सौंदर्यकरण अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही सड़कों की खस्ता हालत मेले की दुर्दशा को बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारी इस ओर निरीक्षण तक करने नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि मेला प्रशासन कुंभ मेला आयोजन कराना ही नहीं चाह रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार आगमन पर कुंभ के कार्यों का प्रत्येक क्षेत्र में निरीक्षण करना चाहिए। साथ ही मेला अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द मेला कार्य पूर्ण करने के आदेश देने चाहिए और लापरवाह अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। कुंभ मेले का सफल आयोजन यदि नहीं हो पाता है तो पूरे विश्व में इसका एक गलत संदेश प्रचारित होगा। सरकार के धर्म विरोधी निर्णय को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए मेला प्रशासन एवं राज्य सरकार को संतो के साथ बैठक कर अति शीघ्र मेले से जुड़ी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं। महंत निर्मलदास व महंत बलराम मुनि ने कहा कि कुंभ मेले के प्रति सरकार और मेला प्रशासन को गंभीर होना चाहिए।