पुलिस अधिकारियों को दिया गया कुम्भ मेला का व्यवहारिक प्रशिक्षण
हरिद्वार। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज नरेंद्र नगर में प्रशिक्षणरत 18 पुलिस उपाधीक्षक और 02 कमांडेंट होमगार्ड्स कुल 20 प्रशिक्षु अधिकारियों के द्वारा आज मेला नियंत्रण भवन हरिद्वार में आकर कुम्भ मेला पुलिस व्यवस्था सम्बंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। सर्वप्रथम प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला द्वारा प्रशिक्षु अधिकारीगण को मेला नियंत्रण भवन का भृमण कराया गया तथा मेला नियंत्रण भवन में कार्यरत कार्यालयों और उनमें नियुक्त अधिकारियों के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसी बीच देवली के द्वारा प्रशिक्षु अधिकारीगण को कुम्भ मेला के इतिहास, अखाड़ो की जानकारी, कुम्भ की परम्पराओं, कुम्भ मेला वाहनध्पैदल यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और अन्य पुलिस व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारी दी गई। रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक संचार कुम्भ मेला के द्वारा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को कुम्भ मेला के दौरान की जाने वाली रेडियो संचार व्यवस्था एवं ब्ब्ज्ट नेटवर्क के सम्बंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। लालजी वाला स्थित आवास गृह में प्रशिक्षु अधिकारीगण को संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021, जन्मजेय खंडूरी एसएसपी कुम्भ एवं मंजू नाथ टी सी सेनानायक प्त्ठ 2दक के द्वारा कुम्भ मेला से सम्बंधित अपने अनुभवों पर आधारित व्याख्यान दिए और भविष्य के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।