मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर केन्द्र सरकार की एसओपी लागू
हरिद्वार। अगामी मौनी अमावस्या एवं वंसत पंचमी स्नान पर्व के दौरान आने वालों को कोरोना की निगेटिव रिर्पोट लानी होगी। स्नान पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार ही स्नान पर्व सम्पन्न होगा। वही स्नान पर्व को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में पिछले स्नान पर्व के दौरान बनाये गये सात जोन और 20 सेक्टर को इस बार भी बरकरार रखा है। जिलाधिकारी की ओर प्रशासन ने सभी जोन और सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जिलाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हरकी पैड़ी जोन की जिम्मेदारी एसडीएम गोपाल सिंह चैहान को, लालजीवाला जोन सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, भीमगोड़ा जोन बंदोबस्त अधिकारी दीवान सिंह नेगी, चैथे जोन मनसा देवी जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चैहान, पांचवें जोन कनखल बैरागी कैंप में एसडीएम एसके पांडेय, छठे जोन सदर क्षेत्र में सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार और अंतिम जोन जीआरपी की जिम्मेदारी जिलापूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को सौंपी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने भी एएसपी रैंक के अधिकारियों की जोन में नियुक्ति की है।