लापता किशोर की तलाशी की माॅग को लेकर लोगों ने लगाया जाम
हरिद्वार। ब्रह्मपुरी के लोगों और भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने लापता किशोर की तलाश की मांग को लेकर गुरुवार को बहादराबाद भेल तिराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया। लोगों का कहना है कि उनके गांव से एक किशोर एक सप्ताह से लापता है। उसमें सिडकुल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मजबूरन उनको सड़क जाम करनी पड़ी। उधर बहादराबाद पुलिस ने नहर पटरी पर मौजूद दुकानदारों से किशोर के बारे में पूछताछ की और पता चला कि एक सप्ताह पहले किशोर नहर में कूद गया था। बहादराबाद पुलिस ने सूचना जल पुलिस को दी। जल पुलिस दो बोट के साथ मौके पर पहुंची और किशोर को तलाशने को सर्च अभियान शुरू किया। किशोर की मां का कहना है कि 11 फरवरी को उसका 13 वर्षीय पुत्र लापता हो गया था। जिस संबंध में सिडकुल थाने में गुमशुदगी दर्ज है। पिछले एक सप्ताह से वह ग्रामीणों के साथ आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रहे हैं। यही नहीं चैक चैराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खुद ही निकाल रहे हैं। पुलिस ने उसके पुत्र की गुमशुदगी दर्ज करने के अलावा कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई है। बहादराबाद बाजार चैकी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि मामला सिडकुल थाने का है। वहां गुमशुदगी भी दर्ज है। जल पुलिस को बुलाया गया है और बहादराबाद से ब्रह्मपुरी तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकाली जा रही है। इस दौरान शिवकुमार उर्फ डिक्कीन, शिवम कुमार, निपुल, मास्टर, सोनू, अंकित, नारायण, विपिन, विशाल, आदि शामिल रहे।