Skip to main content
कोतवाली प्रभारी का किया स्वागत
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर कोतवाली प्रभारी का स्वागत किया और कुंभ मेले के दौरान पुलिस का हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि कुंभ मेला आस्थाओं से जुड़ा पर्व है। कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पूरी तरह सहयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने कहा कि महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना सभी का दायित्व है। पुलिस को जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी। बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी ओर से पूरा सहयोग देंगे। मुलाकात करने वालों में अरविंद पांडेय, आकाश पंवार, साहिल वर्मा आदि शामिल रहे।