भाजपा नेता उज्जवल पंडित ने किया नव मतदाताओं को सम्मानित

 हरिद्वार। विधानसभा रानीपुर के चैक बाजार मंडल में मोहल्ला चैहानान में भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने नवमतदाता युवाओं को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को केवल भाजपा से जोड़ना नहीं है। अपितु जो युवा पीढ़ी पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहीं है उनको यह अहसास रहे कि ये अब देश के जिम्मेदार व्यक्ति हो गए हैं ओर अपने मत की ताकत से किसी भी परिस्थिति को जनहित में लाभान्वित कर सकते हैं। गलत एवं सही का लोकतांत्रिक व्यवस्था से क्रियान्वित करा सकते हैं। अब हम केवल अपने परिवार के विषय में न सोचकर पूरे समाज व देश हित में भी हितकर फैसले लेने के जिम्मेदार नागरिक हो गए हैं। उन्होने युवाओं से भाजपा परिवार मे शामिल होने का आहवान किया। शुभम विरमानी एवं प्रतीक झाम ने कहा कि भारत एवं भारतीयता के प्रति हम जागरूक हों। समाज में ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए। जिससे भटकाव की स्थिति से ग्रसित युवाओं में जागरुकता उत्पन्न हो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें। समाज में नकारात्मक माहौल बनाने वालों के खिलाफ खड़ा होना होगा। श्वेतांक गोयल व रजत शर्मा ने कहा कि हम अपने मत का पहला प्रयोग क्षेत्र के विकास एवं रोजगार के लिए करेंगे। ज्वालापुर क्षेत्र की अनदेखी हमें सामाजिक स्तर पर भी पीछे धकेल रही हैं। युवाओ को केवल भीड़ का हिस्सा समझने वाले राजनीतिक दलों को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी। हमें सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान मत के रूप में देना होगा। इस अवसर पर आशीष मित्तल, हिमांशु, आदित्य विरमानी, पारस जैन, आयुष चैधरी, अमन, विवेक, पारस भारद्वाज, राजन भारद्वाज, गगन गर्ग, अमन नरेला, अमन चैहान, अधीर चैधरी, रचित खोरा, शिवांग शर्मा, देवम शर्मा, नीतेश वर्मा, गौरव अरोड़ा, अनिकेत शर्मा, पीयूष कीर्तिपाल, अभिषेक जोशी, रौनक मल्होत्रा, अंकुश प्रजापति, शोभित सिंह, यश वर्मा, मोंटी चैहान, रक्षित चैहान आदि उपस्थित रहे।