खतरा कम होने के बाद हर की पैड़ी पर गंगाजल पहुचा
हरिद्वार। चमोली में आयी आपदा के बाद बाढ़ की संभावना कम हो जाने के बाद रविवार रात को ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान योग्य गंगाजल पहुंच गया,हालंकि जल की मात्रा कम रही। दूसरी ओर कांगड़ा घाट, भीमगोड़ा, खड़खड़ी श्मशान घाट, पंतद्वीप, जयराम आश्रम, पंजाब सिंध क्षेत्र घाट, सर्वानंद घाट, शाली ग्राम घाट आदि पर गंगाजल नहीं पहुंच पाया। ये घाट पूरी तरह जलविहीन होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताते चले कि रविवार को चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज से मुख्य गंगा में पानी छोड़ने के बाद हरकी पैड़ी की तरफ से जल बिल्कुल बंद कर दिया गया था। हरकी पैड़ी के साथ ही अन्य घाटों पर भी जल पूरी तरह सूख गया था। सोमवार को हरकी पैड़ी पर जल की धारा आ गई। स्नान योग्य जल यहां पहुंच गया। हालांकि अन्य घाट जलविहीन ही रहे। इस वजह से खड़खड़ी श्मशान घाट पर लोगों को क्रियाकर्म करने में सबसे ज्यादा दिक्कतें हुईं।