गरीबों को चाय बिस्कुट वितरित किए
हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सोमवार को ब्रहम कुंड हरकी पैड़ी पर ग्यारह लीटर दूध चढ़ाकर पण्डित थमनाथ द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गऊघाट सुभाष घाट पर कन्या खुशी का हाथ लगवाकर 500 से ज्यादा गरीब असहाय भिक्षुओं को चाय बिस्किट वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। गरीब परिवार की सेवा करने से मन प्रसन्न होता है। उन्होंने कहा कि कौन किसका खाता है ये सब उनका भाग्य ही है। अब हमारी संस्था की ओर से आगे भी धर्मार्थ कार्य होते रहेंगे। नितिन श्रोत्रिय, जयसिंह, मानवीर चैहान, कमल सेठी ने कहा कि हमारी टीम अब झुग्गियों झोपड़ियों में निवास करने वाले बच्चों का सर्वे करेगी और जो भी बच्चे पढ़ाई करने व शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें पढ़ाने व बच्चों को कॉपी किताब व लेखन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान राजू बधावन, रामकिशोर अग्रवाल, गीता शेखावत, शालू शर्मा, सपना, करिश्मा, प्रांजल, भैरो बिष्ट, रामप्रसाद, प्रेमपाल गट्टू आदि ने सहयोग किया।