एलाइंस क्लब इंटरनेशनल की आमसभा में सेवा कार्यो पर चर्चा

 हरिद्वार। एलाइंस क्लब इंटरनेशनल की चैथी वार्षिक आमसभा का आयोजन बाईपास रोड पर होटल गंगा रिवेरा मे किया गया। शुरूआत में डा त्रिवेनी दत्त द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एले सतीश अरोड़ा ने किया,और वर्ष 2020-21 मे किये गये सेवा कार्य के बारे मे विस्तार से बतलाया। कोरोना काल के दौरान  350 फूड पैकेट का प्रतिदिन वितरण, प्रधानमंत्री कोष मे तकरीबन 8.5 लाख रूपये का अनुदान व वृक्षारोपण आदि कार्य उल्लेखनीय रहे। मुख्य अतिथि पीआईपी एले अनूप मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि एलाइंस क्लब इंटरनेशनल बहुत तेजी से कार्य करते हुए विश्व के कई देशों मे अपनी पैठ बना ली है और सदस्यता वृद्धि का अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट एले इंजीनियर अविनाश चन्द्र ओहरी ने कहा कि वर्ष 2021-22 मे देश तथा विदेश में शाखायें और सदस्यता को दुगुना करने की योजना है और कैन्सर अस्पताल आदि कई प्रोग्राम पर काम चल रहा है। मुख्या वक्ता डा .कैप्टन कुलदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एले सीए राजु की अध्यक्षता में एलाइंस क्लब  चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के लिये नई कार्यकारणी का गठन किया गया। एले मनोज गोयल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एले कुलभूषण सक्सेना को वीडीजी प्रथम, एले अनिल बवेजा को वीडीजी द्वितीय बनाया गया एले  डॉ रजत अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी, एले वी के सक्सेना को जिला कोषाध्यक्ष तथा एले श्रीराम गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट जनसम्पर्क की जिम्मेदारी दी गई। सदस्यो ने नई कैबीनेट का स्वागत किया और बधाई दी। वार्षिक सभा मे 125 सदस्यो ने भाग लिया ।