07मार्च को निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन

 हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति की कोर कमेटी की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संयोजन राष्ट्रीय महामंत्री लायन एस0आर0 गुप्ता ने किया। मीटिंग में इं0 मधुसूदन आर्य ने बताया कि 07 मार्च 2021 दिन रविवार को मेदान्ता हास्पिटल, गुडगांव, हरियाणा द्वारा परामर्श चिकित्सा शिविर जुर्स कंट्री क्लब में लगाया जायेगा, जिसमें कुशल विशिष्ट डाक्टरों द्वारा आर्थोपेडिक, काडियोलाजी से संबंधित रोगों की चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। साथ ही कुशल डाक्टरों द्वारा होम्योपैथिक डेन्टल सर्जन, ई0एन0टी0 सर्जन तथा आयुर्वेदिक से सम्बन्धी रोगों की भी जांच की जायेगी। शिविर प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक चलेगा, जिसमें एक्स रे करने का भी प्राविधान है। विभिन्न कार्यो के लिये विभिन्न सदस्यों को संयोजक बनाया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री लायन एस0आर0 गुप्ता बताया कि उक्त शिविर में आने वाले मरीजों को बिमारियों से संबंधित निशुल्क परामर्श देकर दवाइयों का वितरण किया जाएगा। बैठक में डा0 विशाल गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष, संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 सुरेश चन्द्र गुप्ता, पंकज कौशिक, जिला अध्यक्ष राजीव राय, सचिव विमल गर्ग, डा0 पवन सिंह, पंचकर्म एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डा0 मनीषा दीक्षित, कमला जोशी, अन्नपूर्णा बन्धुनी, हेमन्त नेगी, रेखा नेगी, मन्जु गुप्ता, जितेन्द्र कुमार शर्मा, आर्य प्रवीण वैदिक, एडवोकेट गोपाल शर्मा, ललित शर्मा, अंकुर गोयल आदि उपस्थित रहे।