विधानसभा का सत्र् 01 मार्च से ,अधिकारी मुख्यालय में रहे-डीएम

 हरिद्वार। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड़ शासन देहरादून, के पत्रांक 991 दिनांक 10 फरवरी के अनुसार उत्तराखण्ड़ विधान सभा का वर्ष 2021 का प्रथम सत्र 01 मार्च, 2021 से विधानसभा भवन, भरीड़ीसैण गैरसैंण में प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में अपेक्षित विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारीयों की मुख्यालय में उपस्थित अनिवार्य है। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाय, इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालयध्दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यदि अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोडा जाना अनिवार्य होतेे है, तो जिलाधिकारी की पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर लेने के निर्देश दिये हैं।