नये साल को भेल के लिए उपलब्धियों का वर्ष बनाने का आहवान
हरिद्वार। महारत्न संस्थान भेल ने हर वर्ष की भांति अपना वार्षिक पर्व ‘बीएचईएल दिवस’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने हीप एवं सीएफएफपी दोनों ही इकाईयों के मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में भेल ध्वज फहराया तथा उपस्थित भेल कर्मियों को निष्ठापूर्वक समर्पित सेवा हेतु “भेल प्रतिज्ञा” दिलायी। अभिप्रेरणा के प्रतीक भेल गीत के प्रसारण के बाद संजय गुलाटी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेल दिवस तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि हमें नए साल को अपनी कम्पनी के लिए “उपलब्धियों का वर्ष” बनाना है । श्री गुलाटी ने बताया कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ बीएचईएल को भी मिल रहा है । उन्होंने कहा कि आज जो प्रतिज्ञा हमने ली है, उसके निहित संदेश को आत्मसात करें और उसका अपने जीवन एवं कार्यक्षेत्र में पालन करें । उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों सहित बीएचईएल अधिकारी, कर्मचारी,श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी तथा जवान आदि उपस्थित थे।