पहली पत्नी को मृत बताकर कर ली दूसरी शादी,पत्नी के साथ उत्पीड़न के खिलाफ आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। पहली पत्नी को मृत बताकर कनखल की युवती से दूसरी शादी करने वाले उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर नगर निवासी व्यक्ति सहित आठ के खिलाफ थाना कनखल पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि करीब 16साल पहले यूपी के अम्बेडकरनगर निवासी एक व्यक्ति ने कनखल की युवती से शादी कर ली। बाद में विवाहिता के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप यह भी है कि महिला में गले में साड़ी लपेटकर जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक राधिका निवासी जगजीतपुर की शादी वर्ष 2004 में आंबेडकरनगर यूपी निवासी छोटे लाल से हुई थी। छोटे लाल की पहले भी शादी हो रखी थी। उस समय छोटे लाल और ससुरालियों ने पहली पत्नी को मृत बताया और कोई संतान न होने की बात कहकर दूसरी शादी करा दी। बाद में जब राधिका को इसका बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद ससुरालियों ने उससे मारपीट की। मामला महिला हेल्पलाइन में चला तो पहली पत्नी से तलाक होने की बात कहकर समझौता कर लिया। इसके बाद राधिका को अपने साथ यूपी ले गए। आरोप है कि वहां उसके साथ मारपीट कर गले में साड़ी लपेटकर जान से मारने की कोशिश की। रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कराते हुए बचा लिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी। कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी पति छोटे लाल और ससुरालिये चुन्नू राम पुत्र रामफेर, गंगा देवी, चुन्नू राम, रामसति पत्नी राजधारी, इशरावती पत्नी हरिराम, राधा पत्नी आजाद, दिलीप कुमार पुत्र छोटे लाल निवासीगण बंगालपुर आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।