कई लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
हरिद्वार। लेबर कालोनी स्थित बाल्मिीकि मंदिर में हेमा भण्डारी के नेतृत्व में हुई आम आदमी पार्टी की बैठक दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। बैठक का संचालन पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने किया। सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए हेमा भण्डारी ने कहा कि आज समाज का प्रत्येक वर्ग आम आदमी पार्टी में ही अपना भविष्य देख रहा है। भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तथा भारी जीत दर्ज करेगी। सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड का विकास किया जाएगा। नए सदस्यों का स्वागत करते हुए अनिल सती ने कहा कि जीरो टालरेंस की बात करने वाली भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में विकास ठप्प हो गया है। अगले चुनाव में उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है। पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों में कमल, मोहनलाल, अनुज तेश्वर, अंकित, सिद्धांत कुमार, विजय सिंह, हरिओम, शिवम, अंकित, आकाश, सौकीन कुमार, बबलू, पवन कुमार, सन्नी, सोनू, प्रवीण, संतोष कुमार, राहुल, अरुण, अश्वनी, रामपाल, शालू देवी, रमेश कुमार, ललित कुमार, बृजेश, वरुण, शरद मित्तल, अनिल कुमार, चंद्रपाल, सर्वेश, मनोज कुमार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, गुरु कार्तिक आदि आप कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।