बुजुर्ग महिला गयी भागवतकथा सुनने,पीछे चोरों पर नगदी सहित जेवरात पर हाथ किया साफ
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त भागवत कथा सुनने गई एक बुजुर्ग महिला के घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर घर से एक लाख की नगदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक राजकुमारी पत्नी स्व. प्रेमचंद निवासी मो. दलालान घासमंडी ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ घर पर रहती हैं। चोरी की घटना रविवार की है, जब महिला पास में ही वैष्णो देवी मंदिर में शाम को भागवत कथा में गई थी। कुछ देर बाद जब घर पर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सामान निकाला हुआ था। घर में रखे जेवरात और नकदी चोरी गायब थी। चोरी में दो से अधिक युवकों के होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।