सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने लोनिवि पर सड़क निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए अपर रोड़ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महामंत्री संजय त्रिवाल ने नगर कोतवाली के सामने नयी बनी सड़क की बजरी हाथों में उठाकर दिखाते हुए आरोप लगाया कि कुंभ मेले के लिए किए जा रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग किया जा रहा है। दूधाधारी चैक से जटवाड़ा पुल तक करोड़ों की लागत से बन रही सड़कें बनने के साथ ही उखड़ रही हैं। इतना ही नहीं निविदा में तय मानको का भी पालन नही किया जा रहा है। नगर कोतवाली के ठीक सामने बनायी गयी सड़क बनने के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी है। नयी बनी सड़क के उखड़ने से फैली बजरी पर फिसलने की वजह से कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। साईट पर लोक निर्माण विभाग के किसी अधिकारी न होने के कारण ठेकेदार मनमर्जी कर रहे हैं। संजय त्रिवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते जनता के धन की हानि को रही है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की भी बदनामी हो रही है। उन्होने कहा कि लोनिवि के एसडीओ से सड़क निर्माण में की जा रही धांधली की शिकायत की गयी है। कुंभ मेले के सभी निर्माण पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त होने चाहिए। जिलाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने कहा कि बार बार सड़कों को खोदा जा रहा है। जिससे भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्यो में जुटी संस्थाओं के बीच कोई सामंजस्य नहीं डा.नीरज सिंघल ने मांग की कि कम्पनी के ठेकेदार की जांच होनी चाहिए और उसे ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों शिवा साहू, दीपक, संदीप, सिंधी,राहुल, लोची राम, आलोक, विशाल, नितिन,जाटव, विनय त्रिवाल, अशोक शर्मा, अजय, राम प्रसाद, पप्पू इंडियन आदि सहित कई व्यापारी शामिल रहे।