जनता मे भरोसे के लिए सांसद, विधायक, मंत्री लगवाएं कोरोना का टीका-सुनील अरोड़ा

 हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री मण्डल, सभी संसद सदस्य, राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री मण्डल व सभी विधायक कोरोना टीका लगवाएं। जिससे आम जनता में विश्वास पैदा हो। सुनील अरोड़ा ने कहा कि टीकाकरण की शुरूआत ही प्रधानमंत्री, सभी केंद्रीय मंत्रियो, राज्यों के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रीमण्डल के सदस्यों को टीका लगाकर की जानी चाहिए थी। इससे जनता में भ्रम की स्थिति नहीं बनती। अन्य देशों में सबसे पहले शीर्ष पदों पर आसीन लोगों को टीका लगाकर टीकाकरण की शुरूआत की गयी। जबकि भारत में ऐसा नहीं किया गया। इससे लोगों में भ्रम व अविश्वास की स्थिति बनी। सुनील अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार के सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक तथा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, योग गुरू बाबा रामदेव जैसी शख्सियतों को टीका लगवाकर जनता में भरोसा कायम करना चाहिए।