श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर जारी है गतिरोध

 हरिद्वार। कुम्भ मेले की तैयारियों के बीच श्रीनिरंजनी अखाडा पंचायती के आचार्य महामंडलेश्वर पद को लेकर जारी विवाद अपने चरम पर है। पिछले दिनों अखाड़ा द्वारा अग्नि अखाड़ंे  के महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद को आचार्य महामण्डलेश्वर नियुक्त करने की घोषणा करते हुए 14जनवरी को उनका पटट्ाभिषेक करने की घोषणा कर दी। अखाड़े की घोषणा के अगले दिन स्वामी प्रज्ञानानंद ने स्वयं को अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर होने का दावा करते हुए मामले को लेकर संतो के बीच जाने के अलावा कोर्ट जाने की बात कर रहे है। मामले में खास बात यह है कि श्रीनिरंजनी अखाड़ा द्वारा पहले तो आचार्य बनाने की बात को खारिज करने लगे,लेकिन रविवार को जब प्रज्ञानानंद ने आचार्य होने के सम्बन्ध में अखाड़ा द्वारा किये गये पटट्ाभिषेक सम्बन्धी कुछ फोटो और कागजात दिखाते हुए कोर्ट जाने की बात कही तो अगले दिन यानि सोमवार को निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि और सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने उनको अखाड़ा से निष्कासित किये जाने का ऐलान कर दिया। इस मामले में रोचक बात यह कि निरजनी अखाड़ा के ये दोनो पदाधिकारी पहले स्वामी प्रज्ञानानंद के अखाड़े का आचार्य होने के दावे को ही खारिज करते रहे और अखाड़े में एक अचार्य महामण्डलेश्वर होने के बाद भी दूसरे महामण्डलेश्वर को आचार्य बनाने की घोषणा कर दी है। श्री निरंजनी अखाड़ा पंचायती के आचार्य पद को पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद में सोमवार को नया मोड़ तब आ गया जब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज के बाद स्वामी प्रज्ञानानंद का अखाड़े से कोई संबंध नही। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रज्ञानानंद ने अखाड़े की मर्यादा को भंग किया है जिस कारण उन्हें अखाड़े की सर्वसम्मति से अखाड़े स बाहर किया जाता है। वही दूसरी ओर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित किये जाने के बाद स्वामी प्रज्ञानानंद ने पत्रकारों से कहा कि निरंजनी द्वारा निष्कासन किये जाने का मतलब है कि मैं आचार्य रहा हु। बिना कोई आरोप लगाए और ना मेरे पद से हटे ही एक नए आचार्य की नियुक्ति उनकी मंशा दर्शाता है। मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। पंचों को आचार्य बनाने का हक, हटाने का नही। कहा कि उनका एक मात्र न्याय पाने का रास्ता न्यायालय है। इस मामले में उनके वकील न्यायालय की प्रकिया में लगे हुए है।