चोरी की योजना बना रहे चार दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्रतार
हरिद्वार। अंग्रजी नये साल पर चोरी की योजना बना रहे चार दोस्तों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों कनखल क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से बिना नंबर की बाइक और चार चाकू पुलिस ने बरामद किए हैं। गुरुवार की रात कनखल पुलिस गश्त पर थी। तभी जगजीतपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को और उनकी टीम को सक्षम विहार कॉलोनी जगजीतपुर के पास चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देख युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। तलाशी ली तो सभी के पास चाकू मिली। बाइक पर नंबर भी नहीं था। युवक कोई कागजात भी बाइक के नहीं दिखा पाए है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विकास कुमार उर्फ ठाकुर पुत्र मदनपाल निवासी हबीबपुर कुंडी लक्सर हरिद्वार, आशीष उर्फ कोमल पुत्र जीत सिंह निवासी रायसी लक्सर, जॉनी पुत्र विनोद निवासी दरगाहपुर लक्सर और टिंकू पुत्र दिलबाग गैस गौदाम के पास कनखल बताया है। आरोपी विकास और आशीष पहले भी वर्ष 2014 में एक मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चारों मिलकर चोरी की योजना बना रहे थे। लेकिन उससे पहले पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।