ऐतिहासिक मण्डी का कुंआ चैक पर फहराया गया तिरंगा

 हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान मे 72वां गणतंत्र दिवस समारोह ज्वालापुर स्थित ऐतिहासिक मण्डी का कुंआ चैक पर बडी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण समारोह पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‏उत्तराखण्ड फुरकान अली एडवोकेट के नेतृत्व में एवं पूर्व जिला महामंत्री इरफान अली भट्टी एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद के संयुक्त संयोजन में आयोजित किया गया। ‏फुरकान अली एडवोकेट एवं पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामयश सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आसिफ अली, सुलतान अहमदए  इरफान शाह, शहादत अली, इरफान अब्बासी, अली हसन, जाकिर सलमानी, कुरबान अली, नौशाद बेग, निसार अब्बासी, रहीस अब्बासी, फुरकान मंसूरी, मेहरबान खान, मौ. शहनवाज, जावेद अंसारी, सुलमाने फारूखी, जाबिर अली झोझा, आजम अंसारी, राव अच्छन, नरेन्द्र सहगल, रविन्द्र पाल, नरेन्द्र कुमार, आकाश बिरला, आशिक अंसारी, कुरबान अली अन्सारी, शकील अंसारी, शादाब अंसारी, शहरूम अंसारी, मु.मुस्तफा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।