ज्ञापन देकर की परशुराम घाट एवं परशुराम चैराहा बनाने की मांग
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम घाट एवं परशुराम चैराहे का निर्माण कराने के साथ प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर परशुराम भक्तों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। समाजसेवी पंडित संगम शर्मा के नेतृत्व में परशुराम भक्तों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर हरिद्वार क्षेत्र में भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम घाट एवं चैराहा बनाने एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस मौके पर पंडित संगम शर्मा ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ शहर में चैराहों का भी सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार में 12 चैराहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में हरिद्वार में रहने वाले लोगों ने हर की पौड़ी सहित अन्य किसी भी क्षेत्र में एक घाट और एक चैराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाए। इस मौके पर सुमित भाटी, अजय भट्ट, मनोज जाटव, राहुल चैहान, विकास चैहान, बंसीलाल, अमित, ऋषि पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।