गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर,पुलिस सर्तक

 हरिद्वार। जनपद में गणतंत्र दिवस की तैयारियाॅ जहां पुलिस प्रशासन द्वारा जारी है,वही गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसपी ने जनपद पुलिस को अलर्ट कर दिया है। इस दौरान दो दिन जनपद की सीमाओं पर सख्ती रहेगी। जबकि इसके लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी। होटल, रेस्टोरेंट, सीमा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य जगह चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और चैकी इंचार्ज को क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खुफिया विभाग को भी अतिरक्त सतर्कता के लिए कहा है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त करने और वाहन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं एसएसपी के निर्देश मिलते ही सभी थाना प्रभारियों खासकर शहर में गश्त तेज कर दी गई है। इस दौरान होटल, मॉल, लॉज, धर्मशाला, बस अड्डे, टैक्सी स्टैंड व रेलवे स्टेशनों की निगरानी के साथ चेकिंग शुरू कर दी है। 26 जवनरी तक पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। वहीं 25 जनवरी सोमवार रात पुलिस विशेष नजर रखेगी। इस दौरान देर रात तक वाहनों की चेकिंग की जाएगी।