पुलिसकर्मियों ने ली मतदाता दिवस पर शपथ

 हरिद्वार। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई    कृष्णराज एस के निर्देश पर कोविड-19 के दिशानिर्देशो के अन्तर्गत सभी मतदाता बनेः सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक बनाने के लक्ष्य के साथ हरिद्वार पुलिस ने पुलिस लाईन,कार्यालय,कोतवाली तथा थाना पुलिस द्वारा मतदाता दिवस की शपथ ली गयी। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारियों को हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये,निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें की शपथ दिलायी। जनपद के समस्त शाखाओं, स्थानीय अभिसूचना ईकाई, दूरसंचार के अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ तथा जनपद के सभी थाना,चैकी,अग्निशमन केन्द्रों,पुलिस लाईन में कार्यालय प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी।