लोहे की क्लैप की चोरी करने के आरोेेेप में दो दोस्त गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर स्थित भूमिगत परियोजना के लिए रखे गए लोहे के क्लैंप को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना 16 जनवरी की है, जब स्टोर के मैनेजर मुकेश कुमार गोयल पुत्र शिवकुमार गोयल निवासी रिसाल गार्डन रनहोला नागलोई दिल्ली ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके जगजीतपुर स्थित विध्याटेली लिक्स स्टोर से लोहे की क्लैंप चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बीती रात दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे के क्लैंप बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जया शर्मा पुत्र रमाशंकर निवासी द्वारिका विहार कनखल और ईशान पुत्र बल सिंह निवासी मित्र विहार कॉलोनी जगजीतपुर कनखल बताया है। आरोपियों ने चोरी की बात को कबूल किया है। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले इसी कंपनी के साथ मजदूरी कर रहे थे। कंपनी अंडरग्राउंड बिजली डालने का काम कर रही है।