मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के लिए व्यापारियों से मांगा सहयोग

 हरिद्वार। कुंभ मेला एएसपी चन्द्रमोहन नेगी, सीओ धनसिंह तोमर व एसओ सीवी जोशी ने डेरावल भवन में व्यापारियों के साथ बैठक कर 14 जनवरी को होने वाले स्नान के सबंध पर विचार विमर्श किया और व्यापरियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि बुधवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों ने सभी से नाली से आगे का अतिक्रमण स्वयं हटाने का आग्रह किया। एएसपी ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कुंभ मेले के दौरान व्यापारियों व शहर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और व्यापार मंडल के पास ही मान्य होंगे। शहर के नागरिकों के लिये सभी लोकल आईडी मान्य होंगी। बैठक में व्यापारी नेताओं में विजय शर्मा, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, संजीव नैय्यर, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड़, सचेन्द्र झा, सूरज गुप्ता, राकेश खन्ना, मदन गोपाल तलवार, आदित्य झा, नारायण अरोड़ा, विनोद अरोड़ा आदि व्यापारी शामिल रहे।