मकर संक्रान्ति स्नान पर्व को लेकर कुम्भ मेला पुलिस ने कसी कमर
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 को लेकर शासन ने भले ही अधिसूचना जारी नही किया हो,लेकिन मेला पुलिस 14 जनवरी को होने वाले मकर सक्रांति स्नान पर्व को लेकर कमर कस ली है।मकर संक्रान्ति के मौके पर होने वाले स्नान पर्व के लिए केन्द्रीय सुरक्षाबल के अलावा अतिरिक्त पुलिसबल को लगाया जा रहा है। कुंभ मेला पुलिस ने स्नान पर्व के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटकर जोनल व सैक्टर स्तर पर पुलिस अधिकारी की तैनाती कर दी है। प्रत्येक जोन में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है और सेक्टर में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है। कुम्भ मेला पुलिस के अनुसार हर की पैड़ी, गौरीशंकर, भूपतवाला, हरिद्वार,कनखल,सदर क्षेत्र तथा जीआरपी को जोन बनाया गया है। इसके साथ ही स्नान के दौरान गंगा में पैर फिसलने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 5 संवेदनशील स्थानों पर जल पुलिस की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता, घुड़सवार पुलिस, अग्निशमन सेवा, खोया पाया केंद्र, संचार व्यवस्था, और सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गई है। वर्तमान समय मे आतंकवादी घटनाओं के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ते की 05 टीमों की ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई है। घुड़सवार पुलिस की 02 शिफ्टों में 2-2 घोड़ों सहित 04 स्थानों पर तैनाती रहेगी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिये वर्तमान में मैपिंग किये गए 1150 निजी, संस्थागत कैमरों के साथ-साथ 96 पुलिस कैमरों का प्रयोग भी किया ।स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1550 पुलिसकर्मी एवं 5 कंपनी अर्धसैनिक बल के अलावा उत्तराखंड पीएससी की 8 कंपनी और एसडीआरएफ की 2 टीमें लगाई गई है। मकर संक्रांति का स्नान पर्व मेला पुलिस के सुपर विजन में संपन्न होगा और अभी तक कुंभ मेले को लेकर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की जा सकेगी। ताकि कुम्भ के दौरान आने वाले स्नान मेले को लेकर पुलिस अपनी तैयारी सुनिश्चित करेगी।