रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े वर्कशॉप के कर्मचारियों ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी
हरिद्वार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े वर्कशॉप के कर्मचारियों ने बैठक कर पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों ने शनिवार से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक कार्यशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगपाल सिंह सैनी व संचालन बीर सिंह असवाल ने किया। शाखा अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि पिछले पांच महीने से रोडवेज वर्कशॉप के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जिस वजह से कर्मचारियों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो वर्कशॉप के कर्मचारी शनिवार से कार्य बहिष्कार करेंगे। शाखा मंत्री बीर सिंह असवाल ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) में कार्यरत विशेष श्रेणी कर्मचारियों को संविदा तथा नियमित किया जाए। प्रोत्साहन राशि लागू की जाए। प्रांतीय प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले पांच माह का लंबित वेतन का भुगतान जल्द किया जाए। क्षेत्रीय प्रतिनिधि सुभाष कुकरेती ने कहा कि ईपीएफ खाते में पैसा जमा कराया जाए। शिवलाल ने कहा कि परिवहन निगम कर्मचारियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनाने शुरू किए जाए। विरेंद्र सिंह ने कहा कि विशेष श्रेणी पद नाम हटाकर संविदा में परिवर्तित व नियमित किया जाए। बैठक में नरेंद्र राव, अमित कुमार, प्रकाश चंद, शलेंद्र कुमार, राजपाल यादव, महेश चंद, सोवन सिंह, सुनील कुमार, हर्ष मोहन, भारत सिंह, पीयूष कुमार, कुंवर सिंह, मनोज कुमार, विनीत कुमार, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, उत्तम सिंह, सुरेंद्र खंडूरी, मनोज खंडूरी, विष्णु कुमार, सतीश कुमार, मनोज नेगी, स्वराज सिंह, विजय लखेड़ा, चांद कुमार, विमल नेगी, अभिलाष, तेजपाल सिंह, सुभाष गुप्ता आदि शामिल रहे।