रोडवेज कर्मचारियों ने सातवे दिन भी कार्यबहिष्कार जारी
हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) हरिद्वार के कर्मचारियों का सातवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। शाखा अध्यक्ष रामपाल शर्मा व शाखा मंत्री मिथुन अरोड़ा ने कहा कि रोडवेज कर्मियों को पिछले पांच महीने के वेतन का भुगतान जल्द करते हुए बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए। इस दौरान प्रवीण सैनी, सतेंद्र सिंह, सिमोन शर्मा, जय कुमार, गौरव कुमार, जयवीर सिंह, भागमल सिंह, प्रवेश कुमार, सुनील सैन, अरविंद राणा, गोपाल, विनोद त्यागी, रोहित सैनी, इकराम, पंकज सैनी, चेतन वर्मा, विनय कुमार, देवराज, अंकित राठी, कुलबीर सिंह, सचिन कुमार, अरविंद राणा आदि शामिल रहे।