मेला एसएसपी से भेंट कर मेला में सहयोग करने की जताई इच्छा
हरिद्वार। कमल मिश्रा राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध मुक्त के सदस्यों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजू नारंग की अध्यक्षता में कुंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पीएसी के कमांडेंट जन्मेजय खंडूरी से मुलाकात कर संगठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संजू नारंग ने बताया कि संगठन क मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरिति को दूर करना तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है। उन्होंने बताया कि संगठन के सभी कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन का सहयोग करते है।ं जैसा कि लोक डाउन के दौरान एसपीओ द्वारा या फिर 2019 में कांवड़ मेले में किया है। संगठन ने कुंभ मेले में भी अपनी सेवा प्रदान करने के लिए लिखित रूप में पत्र दिया है और आगे भी ऐसे ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे । मेला एसएसपी से भेंट करने वालों में मंजू रानी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, एडवोकेट रीमा साहीम विधिक सलाहकार ,महिला युवा जिलाध्यक्ष अंकुर बागड़ी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला महासचिव मोहन जोशी, अमरदीप चैहान ,पूर्व प्रवक्ता मनीष कुमार उपस्थित रहे।