श्रीमंहत रविन्द्र पुरी महाराज ने कुष्ट आश्रम में किए कंबल वितरित

 


हरिद्वार । नववर्ष के अवसर पर श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव व श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में चंडी घाट कुष्ठ रोगी आश्रम में कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर श्रीमहन्त रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन परमार्थ के लिए होता है। संतांे को जन सेवा के कार्यों को बढ़-चढ़कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है और जरूरतमंदों की मदद की है। महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कुष्ट रोगियों के प्रतिभावान बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होने कहा की कोरोना संक्रमण मां मंसा देवी की कृपा से समाप्त होगा जीवन मे वही खुशीया लौटेगी हमारा राज्य व देश इस महामारी से निजात पायेगा। कुष्ठ रोगियों का सभी को सहयोग करना चाहिए। समाज मे जरूरतमंदो की जरूरत का पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर आरएसएस के संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि संतों का जीवन जनमानस के उपकार के लिए के बना है संतो ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है और समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी अनिल शर्मा और एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा भी मौजूद थे।