बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष का जगह जगह हुआ स्वागत
हरिद्वार। बीस सूत्रीय कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, दर्जाधारी राज्यमंत्री शादाब शम्स ने कहा है कि भगवानपुर के भलस्वागाज में राजकीय पाॅलिटेकनिक 12 करोड़ की लागत से तैयार की जायेगी। भगवानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का जोर शोर से स्वागत किया गया। सिकरौढा, पिरान कलियर, इब्राहिमपुर मसाही, राजकीय इन्टर कालेज नसीरपुर कलां आदि जगहो पर स्वागत समारोह किया गया, विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में आज विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम में राजकीय पालीटेक्निक भलस्वागाज मे निरिक्षण किया गया। जहाॅ पर उन्होने कहा कि पढेगा भारत तो बढेगा भारत यह पालीटेक्निक भलस्वागाज मे 12 करोड 50 लाख की लागत से तैयार की जायेगी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि अल्प संख्यक समाज के बच्चो को अल्प संख्यक क्षेत्रो में इस तरह की पालीटेक्निक की स्थापना ज्यादा से ज्यादा की जाये जिससे हमारे बच्चो को शिक्षा के लिये बाहर जाने की दिक्कत ही नही आये खासकर बेटियों के लिये क्योंकि बेटी पढाओं बेटी बचाओं का नारा ही नही देते बल्कि हम उसे लागू करने का कार्य भी करते है। इस योजना को विधानसभा क्षेत्र झबरेडा तथा भगवानपुर के तमाम लोगो को खासकर बच्चो को बहुत बडा फायदा मिलने जा रहा है जिससे हमारी बेटीयो को पढाई के लिये दूर दराज इलाको में पढाई करने के लिये जाने की आवश्यकता नही पडेगी। उन्होने अधिकारियों को दो बातो को खास तौर से कहा गया कि राजकिय पालीटेक्निक के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही और निर्माण में कोई भी कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। निर्माण कार्य मे ज्यादा ध्यान देने के लिये उन्होने कहा कि यह कार्य आम सरकार से नही हो रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराया जा रहा है जो जीरो प्रतिशत टोलरेन्स के लिये जानी जाती है यहाॅ पर किसी भी प्रकार का भ्रस्टाचार बर्दाशत नही किया जायेगा। बताया कि जो भी पेयजल की योजना है कि हर घर को नल ओर हर नल को जल से जोडा गया है ओर हर घर को एक रूपये से कनेक्सन आवंटित किया जायेागा। इस पर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ने बीस सूत्रीय कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाते कम काम ज्यादा यह मुख्यमंत्री जी का आवाह्नन है और वास्तव मे जो लोग यह बालते है कि काग्रेस के जो विधायक है उनके क्षेत्र में कार्य नही कराये जाते यह 12.50 करोड रूपये की लागत से यह पालीटेक्निक ग्राम भलस्वागाज विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में बनकर तैयार होने का उदाहरण है। त्रिवेन्द्र सरकार सभी क्षेत्रो मे विकास कार्य करने के लिये प्रयासरत है और बाते कम काम ज्यादा यह त्रिवेन्द्र सरकार का लक्ष्य है जो पूरा हो रहा है। इस दौरान दर्जाधारी मंत्री शोभाराम प्रजापति, सुबोध राकेश जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इन्तजार हुसैन, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा गुलफाम शेख, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बहरोज आलम, प्रदेश उपाघ्यक्ष अनिश गौड, अरशद अकबरपुर, जिला महामंत्री राव अजमत आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।